हृदेश केसरी@बिलासपुर। शहर में पेयजल के लिए अमृत मिशन के तहत खूंटाघाट जलाशय से शहर में पानी लाने की योजना लगभग पूरी हो चुकी है। सरकंडा क्षेत्र में अमृत मिशन के तहत पानी घरों में पहुंचना शुरू हो गया है। शहर में 23 पानी टंकी है सभी पानी टंकी में अमृत मिशन का पानी सप्लाई होगा और घरों में पानी का मीटर लगाया जाएगा। मीटर के अनुसार लोगों को भुगतान करना पड़ेगा।
शहर में पानी की सप्लाई के लिए अमृत मिशन की पाइपलाइन को पानी टंकी से जोड़ने का कार्य शुरू हो गया है। निगम प्रशासन का कहना है की जनवरी माह के अंतिम सप्ताह में शहर में भी अमृत मिशन का पानी शुरू हो जाएगा। नगर निगम और जलसंसाधन विभाग से अनुबंध होगा। निगम प्रशासन ने खूंटाघाट जलाशय से 17 एमसीएम पानी की मांग जल संसाधन विभाग से मांगा है। भविष्य में भूजल को बंद कर दिया जाएगा? यह योजना निगम प्रशासन के द्वारा बनाया गया है । शहर में जलाशय का पानी का उपयोग भविष्य में किया जाएगा ।