दिल्ली में एक सिरफिरे युवक ने दोस्ती तोड़ने से नाराज होकर अपनी गर्लफ्रेंड के अश्लील वीडियो व फोटो फर्जी इंस्टाग्राम आईडी पर डाल दिए। शाहदरा जिले के साइबर सेल ने बिहार के सिवान निवासी अविनाश को गिरफ्तार कर लिया है। उसके पास से वारदात में इस्तेमाल दो मोबाइल व एक लैपटाप भी बरामद कर लिया है।
जिला पुलिस उपायुक्त रोहित मीणा ने बताया कि 6 जून को एक युवती ने जिले के साइबर सेल थाने में एक शिकायत दी थी। पीड़िता ने अपनी शिकायत में बताया कि किसी ने उसके नाम पर इंस्टाग्राम पर फर्जी आईडी बनाकर अश्लील वीडियो व फोटो डाले हैं। इसके साथ ही उसका मोबाइल नंबर भी डाल रखा है। अज्ञात लोग नंबर पर काल करके परेशान कर रहे हैं।
पुलिस ने प्राथमिकी पंजीकृत कर थानाध्यक्ष संजय कुमार के नेतृत्व में एसआई श्वेता शर्मा, हेड कॉन्स्टेबल दीपक व अन्य की टीम बनाई। पुलिस ने टेक्निकल सर्विलांस व आईपी एड्रेस के जरिये पता लगाया कि कहां से फर्जी आइडी चलाई जा रही है।
पुष्प विहार से आरोपी गिरफ्तार
आरोपी को पुष्प विहार से गिरफ्तार कर लिया। वह बी फार्मा की पढ़ाई कर रहा है। पुलिस को पूछताछ में उसने बताया कि वह युवती से प्रेम करता था, वह उससे शादी करना चाहता था, लेकिन युवती के स्वजन को यह रिश्ता पसंद नहीं था। जिसके चलते युवती ने उससे रिश्ता तोड़ लिया था। युवती के परिजनों को बदनाम करने के लिए उसने फर्जी आईडी बनाकर वीडियो व फोटो अपलोड किए। ताकि बदमानी के बाद घर वाले उसकी शादी उससे करवा सकें।
इसे भी पढ़ें: बहन बनाकर युवती को फंसाकर बनाया अश्लील VIDEO, की अवैध वसूली, मामला दर्ज