Get all latest Chhattisgarh Hindi News in one Place. अगर आप छत्तीसगढ़ के सभी न्यूज़ को एक ही जगह पर पढ़ना चाहते है तो www.timesofchhattisgarh.com की वेबसाइट खोलिए.

समाचार लोड हो रहा है, कृपया प्रतीक्षा करें...
Disclaimer : timesofchhattisgarh.com का इस लेख के प्रकाशक के साथ ना कोई संबंध है और ना ही कोई समर्थन.
हमारे वेबसाइट पोर्टल की सामग्री केवल सूचना के उद्देश्यों के लिए है और किसी भी जानकारी की सटीकता, पर्याप्तता या पूर्णता की गारंटी नहीं देता है। किसी भी त्रुटि या चूक के लिए या किसी भी टिप्पणी, प्रतिक्रिया और विज्ञापनों के लिए जिम्मेदार नहीं हैं।
गुटखा,तेल,साबुन समेत हजारों रूपयों का सामान जब्त ..तीन आरोपी गिरफ्तार..आरोपियों से नगद भी बरामद

बिलासपुर—पुलिस ने किराना समान के साथ गुटखा, साबुन, तेल, मसाला, मेवा चोरी के आरोपियों को पकड़ा है। धर पकड़ कार्रवाई में पुलिस ने हजारों रूपयों के सामान के अलावा नगद भी बरामद किया है। पकड़े गए सभी आरोपी लोनियापारा के रहने वाले हैं। आरोपियों को न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।
 
 
पकड़े गए आरोपियों का नाम
 
1)सचिन लोनिया पिता रमेश लोनिया उम्र 22 वर्ष निवासी घुटकू लोनियापारा थाना कोनी, जिला बिलासपुर
2)सुधीर पिता रामकमल लोनिया उम्र 22 वर्ष निवासी घुटकू लोनियापारा थाना कोनी, जिला बिलासपुर
3)मुकेश लोनिया पिता स्व पंचराम उम्र 25वर्ष निवासी घुटकू लोनियापारा थाना कोनी, जिला बिलासपुर
 
         पुलि सने 29 अगस्त को बगीचापारा घुटकू निवासी अजय कुमार महार की लिखित शिकायत पर चोरी का अपराध दर्ज किया। शिकायत कर्ता ने बताया कि घुटकू स्थित किराना दुकान का शटर का ताला तोडकर दुकान के समान को पार कर दिया है। शिकायत पर आईपीसी की धारा 457,380 का अपराध दर्ज किया गया।
 
       पूछताछ के बाद लोनियापारा निवासी सचिन लोनिया, सुधीर लोनिया, मुकेश लोनिया लोनियापारा को गिरफ्तार किया गया। आरोपियों ने चोरी का अपराध कबूल किया। तीनों को न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया।
 
                      

   बरामद चोरी का सामान
 
                   पुलिस ने आरोपियों के पास से राजश्री गुटखा,एक बोरी और खुला पैकेट गुटखा ,मेघना तम्बाखू 10 पैकेट, राजश्री का केपी ,विमल पान मसाला 24पैकेट ,संतुर साबून करीबन 20 नग ,बम्बईया गुटखा ,रितिक गोल्ड स्वीट सुपाडी 05 नग ,राजगिर मगज की लड्डू 05 पैकेट ,खोपरा एक पैकेट एक किलो, सचिन पान मसाला 02पैकेट ,मेघना बीडी 20कट्टा ,मेघना तम्बाखू 02 पैकेट ,बाबा इलायची 02लरी, व्हील साबून कपडा धोने का छोटा 04 नग,रितिक गोल्ड एक पैकेट ,रूचि डालडा 40 पैकेट,जसमिन तेल 05 डिब्बा छोटा ,राधा सौफ 02पैकेट,सौफ एक किलो 01पैकेट,नीम साबून सहित कुल 50,000 रूपये का सामान के अलावा 5000 रूपये नगद बरामद किया है। 
 
                              धरपकड़ कार्रवाई में निरीक्षक सुखनंदन पटेल, प्रधान आरक्षक विष्णु साहू,, आरक्षक आशीष राठौर, आरक्षक महादेव कुजूर, आरक्षक राकेश साहू, आरक्षक समारू लकडा आरक्षक सतीश भोई ,आरक्षक संजय कश्यप का अहम और विशेष योगदान रहा।

The post गुटखा,तेल,साबुन समेत हजारों रूपयों का सामान जब्त ..तीन आरोपी गिरफ्तार..आरोपियों से नगद भी बरामद appeared first on CGWALL-Chhattisgarh News.

https://www.cgwall.com/goods-worth-thousands-of-rupees-including-gutkha-oil-soap-seized-three-accused-arrested-cash-also-recovered-from-the-accused/