रायपुर | संवाददाता : छत्तीसगढ़ के गृहमंत्री विजय शर्मा ने माओवादियों से उनकी पुनर्वास नीति को लेकर सुझाव मांगा है. इसके लिए उन्होंने एक फॉर्म भी जारी किया है, जिसे भर कर जमा किया जा सकता है.
साथ ही इस फॉर्म में फोन नंबर और ईमेल आईडी भी दी गई है, जिस पर माओवादियों के आत्मसमर्पण के बाद पुनर्वास को लेकर राय दी जा सकती है.
उन्होंने बस्तर में इस फॉर्म को जारी करते हुए कहा कि हम नई समर्पण नीति, पुनर्वास नीति के तहत काम करना चाहते हैं.
विजय शर्मा ने कहा-“हम तो नक्सलियों से ही पूछना चाहते हैं कि, वे बताएं समर्पण नीति में क्या चाहते हैं? बंदूक रखकर जंगल में घूमने का क्या मतलब? मुख्यधारा में चलें, लोकतंत्र अपनाएं, देश और समाज की उन्नति करें. हम पूरी तरह आशान्वित हैं, शीघ्र ही बस्तर में खुशी का माहौल होगा, बस्तर उन्नति के मार्ग पर प्रशस्त होगा.”
गृहमंत्री ने कहा-“नक्सलियों की पुनर्वास नीति के सुझाव के लिए हमने हमने एक गूगल फॉर्म तैयार किया है, जिसमें 2 क्यूआर कोड हैं एक ईमेल आईडी का है और दूसरा गूगल फॉर्म का है. समर्पण नीति को लेकर यदि सुझाव देना चाहते हैं तो इन दोनों कोड में स्कैन कर दे सकते हैं. सरकार विचार कर बेहतर काम करने की कोशिश करेगी.”
विजय शर्मा ने माओवादियों को लेकर कहा-” वे ही बताएं कि पुनर्वास नीति में क्या बदलाव चाहते हैं? हम काम करेंगे.”
गृहमंत्री ने कहा कि हमारी पूरी कोशिश है कि बस्तर से नक्सलवाद को खत्म किया जाए.
उन्होंने कहा कि जो लोग मुख्य धारा से भटक चुके हैं, हाथों में हथियार थाम लिया है, वे मुख्यधारा में लौट आएं.
The post गृहमंत्री ने माओवादियों से मांगा सुझाव appeared first on छत्तीसगढ़ खबर : खबर दुनिया भर.