नितिन@रायगढ़/घरघोड़ा। घरघोड़ा थाना क्षेत्र से बड़ी खबर सामने आ रही है जिसमें आरोपी राजा राम राठिया निवासी चोटीगुड़ा लगभग दो बजे इमेंट आया 112 में जो गांव ग्राम चोटीगुडा राजा राम राठिया जो 112 को फोन किया। राम राठिया मेरे से टांगी लेकर मारपीट कर रहा है। मामला एकदम गंभीर है,कहकर 112 में तैनात आरक्षक दिलीप साहू ,अवध बिहारी विश्वकर्मा मुंशी व डायल 112 के चालक ड्यूटी में थे. और ड्यूटी के समय उपरोक्त घटना घटी है!
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार घरघोड़ा मे पदस्थ दिलीप साहू आरक्षक, अवध बिहारी विश्वकर्मा मुंशी व डायल 112 के चालक तीनो सूचना स्थल पर पहुंचे।जहां से उसको लेकर घरघोड़ा हॉस्पिटल आने के लिए निकल रहे थे। वैसे ही आरोपी रास्ता में उसके घर के सामने टांगे लेकर खड़ा हो गया कि तुम लोग मेरे को पकड़ने आए हो कहकर 112 गाड़ी के सामने टांगी लेकर खड़ा हो गया फिर पुलिसकर्मियों द्वारा समझाइश दी गई । मगर आरोपी कहने लगा मैं सभी लोगों को जान से मार दूंगा कहकर धमकी व गाली गलौज करने लगा और अंत में आरोपी के द्वारा मुंशी के ऊपर टांगी से प्रहार कर दिया गया। इस घटना में मुंशी के कान व हाथ पर गंभीर चोटें आई । प्राणघातक हमले के बाद अभी मुंशी का इलाज घरघोड़ा शासकीय हॉस्पिटल पर चल रहा है।
अंतिम सूचना मिलने तक घटना को अंजाम देकर मौके से फरार हुए आरोपी को घरघोडा पुलिस ने धड़दबोचा है। मामले को लेकर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक लखन पटले ने मीडिया को बताया कि प्राथी की शिकायत पर आरोपी के विरुद्ध गंभीर धाराओं में अपराध दर्ज कर लिया गया है।।