Get all latest Chhattisgarh Hindi News in one Place. अगर आप छत्तीसगढ़ के सभी न्यूज़ को एक ही जगह पर पढ़ना चाहते है तो www.timesofchhattisgarh.com की वेबसाइट खोलिए.

समाचार लोड हो रहा है, कृपया प्रतीक्षा करें...
Disclaimer : timesofchhattisgarh.com का इस लेख के प्रकाशक के साथ ना कोई संबंध है और ना ही कोई समर्थन.
हमारे वेबसाइट पोर्टल की सामग्री केवल सूचना के उद्देश्यों के लिए है और किसी भी जानकारी की सटीकता, पर्याप्तता या पूर्णता की गारंटी नहीं देता है। किसी भी त्रुटि या चूक के लिए या किसी भी टिप्पणी, प्रतिक्रिया और विज्ञापनों के लिए जिम्मेदार नहीं हैं।
घेराबंदी कर 3 आरोपियों को अवैध शराब परिवहन करते पकड़ा

राजनांदगांव। पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग के निर्देश एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राहुल देव शर्मा तथा पुलिस अनुविभागीय अधिकारी डोंगरगांव दिलीप सिंह सिसोदिया राजनांदगांव के मार्गदर्शन एवं थाना प्रभारी डोंगरगांव निरीक्षक उपेन्द्र कुमार शाह के नेतृत्व में थाना डोंगरगांव क्षेत्रों मे जुआ, शराब, चोरी के गतिविधियों पर लगातार निगरानी रखते हुये दिनांक 05.10.2024 को थाना डोंगरगांव पुलिस ने मुखबीर सूचना के तस्दीकी पर रेड कार्यवाही के दौरान आरोपियों के पास से सफेद रंग के तीन बोरियों में कुल 390 नग पौवा मिला, जिस पर देशी प्लेन शराब युनिक छग निर्मित, लिखा हुआ, सीलबंद प्रत्येक में 180 एमएल कुल जुमला 70.200 लीटर भरा हुआ, सफेद रंग तरल द्रव्य पदार्थ, जुमला कीमती 35,100 रूपये एवं दो नग मोटर सायकल पल्सर क्रमांक सीजी 08-एवी 5199 कीमती 40,000 रूपये एवं मोटर सायकल पैशन प्रो क्रमांक सीजी 08- एस 2823 लालरंग कीमती 20000 रूपये, एक नग धारदार चाकू स्टील का बटनदार को कुल जुमला कीमती 95100 रूपये को जप्त किया जाकर 3 आरोपियों दीपेश राजपुत पिता स्व. भागवत सिंह राजपुत, उम्र-28 साल, पता-वार्ड नंबर-08, करियाटोला, डोंगरगांव, शुभम गजभिये पिता चंद्रमणि गजभिये, उम्र-24 साल, पता-वार्ड नंबर-09, सेवतापारा, थाना-डोंगरगांव, मयंक सोनटेके पिता मिलिंग सोनटेके, उम्र-24 साल, पता-सिनेमा लाईन, डोंगरगांव को गिरफ्तार किया गया एवं एक विधि से संघर्षरत बालक के कब्जे से 1 नग धारदार चाकू स्टील की जप्त किया। पृष्टभुमि तैयार कर अभिरक्षा में लिया गया है। गिरफ्तार आरोपियों को ज्युडिशियल रिमांड पर पेश किया गया है एवं विधि से संघर्षरत बालक को माननीय किशोर न्याय बोर्ड मे पेश किया गया है।
शराब रेड कार्यवाही में समस्त थाना स्टॉफ का सराहनीय योगदान रहा है। थाना डोंगरगांव की रेड कार्यवाही में उप निरीक्षक लाभाराम ध्रव, उप निरीक्षक भानुप्रताप यादव, आरक्षक कौशल सुधाकर, गुलशन कंवर, राकेश कुमार साहू, बिसराम वर्मा, दीपक जाटवर, महत सिंह, राकेश कुमार साहू, त्रिलोकी सिंह धु्रव का विशेष भूमिका रही है। थाना प्रभारी उपेन्द्र कुमार ने बताया कि आगे भी संदिग्ध एवं संवेदशील मामलों में कार्यवाही जारी रहेगी।

(यह खबर टीम नेशन अलर्ट द्वारा संपादित नहीं की गई है. जैसी मिली वैसी प्रकाशित हुई है. अत: नेशन अलर्ट किसी भी तरह की गल्ती के लिए जिम्मेदार नहीं है.)

http://www.nationalert.in/?p=15210