घर घुसकर मारपीट
चाकू लेकर घर में घुसकर मारपीट करने वाले तीन आरोपियों को रतनपुर पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार 16 सितम्बर को रतनपुर निवासी अर्जुन कश्यप मारपीट का रिपोर्ट दर्ज कराया। अपनी शिकायत में अर्जुन ने बताया कि 15 सितम्बर की रात्रि लगभग 11:30 बजे प्रमोद पटेल घर के पास आया। पुरानी रंजिश को लेकर अश्लील गाली गलौच करने लगा।
इसके बाद घर से बाहर निकलकर प्रमोद को गाली देने से मना किया। इसके बाद प्रमोद पटेल और उसके साथी रवि कश्यप, राजू कश्यप हाथ में चाकू लेकर घऱ में घुस गए। इसके बाद तीनों ने चाकू दिखाकर जान से मारने की धमकी दी। और तीनों ने मिलकर लात और घूंसा से जमकर पीटा।
अर्जुन की शिकायत पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई कर घेराबन्दी के बाद तीनों आरोपियों प्रमोद पटेल, रवि कश्यप, राजू कश्यप को गिरफ्तार किया। तीनों पूछताछ के दौरान अपराध कबूल किया। आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है