Get all latest Chhattisgarh Hindi News in one Place. अगर आप छत्तीसगढ़ के सभी न्यूज़ को एक ही जगह पर पढ़ना चाहते है तो www.timesofchhattisgarh.com की वेबसाइट खोलिए.

समाचार लोड हो रहा है, कृपया प्रतीक्षा करें...
Disclaimer : timesofchhattisgarh.com का इस लेख के प्रकाशक के साथ ना कोई संबंध है और ना ही कोई समर्थन.
हमारे वेबसाइट पोर्टल की सामग्री केवल सूचना के उद्देश्यों के लिए है और किसी भी जानकारी की सटीकता, पर्याप्तता या पूर्णता की गारंटी नहीं देता है। किसी भी त्रुटि या चूक के लिए या किसी भी टिप्पणी, प्रतिक्रिया और विज्ञापनों के लिए जिम्मेदार नहीं हैं।
चारा गोदाम में लगी भीषण आग,   फायरमैन करंट की चपेट में आकर हुआ घायल

अंकित सोनी@सूरजपुर। जिले के नवरा में एक चारा गोदाम में रात्रि 2 बजे भीषण आग लग गई। साथ ही पूरी गोदाम में इलेक्ट्रिक करंट भी फैल गया। आग इतनी भयानक थी कि जिले के साथ सरगुजा जिले से भी दमकल वाहनों को बुलाना पड़ा। गोदाम में फैले करंट के साथ आग पर काबू पाना दमकल कर्मियों के लिए एक बड़ी चुनौती थी। इस दौरान आग बुझाते हुए एक  फायरमैन भी करंट की चपेट में आकर  घायल हो गया। जिसको आनन-फानन में जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। जहां उसका इलाज जारी है। 

बहरहाल दो जिलों की पांच दमकल वाहनों ने 10 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद किसी तरह आग पर काबू पाया। शॉर्ट सर्किट से गोदाम में आग लगने की आशंका जताई जा रही है। गोदाम में रखे पशुओं के चारे जलकर पूरी तरह खाक हो चुके हैं। सूचना के बाद किसी तरह लोगों को लगाकर वहां बचे पशुचारे को खाली कराया गया। हालांकि यहां सबसे बड़ा सवाल यह उठता है कि जिले में तमाम गोदामों में सेफ्टी फीचर्स ना होने के बावजूद भी कोई प्रशासनिक कार्रवाई सामने क्यों नहीं आती है। क्या प्रशासन अधिकारी किसी बड़े घटना के घटित होने का इंतजार कर रहे हैं ।

https://khabar36.com/fierce-fire-in-fodder-warehouse/