रायपुर। छत्तीसगढ़ी भाषा में शपथ लेने की मांग को लेकर छत्तीसगढ़ी राजभाषा मंच से मांग उठी है।राजभाषा मंच के सरंक्षक नंदकिशोर शुक्ल ने यह मांग की। मांग को लेकर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव, क्षेत्रीय संगठन महामंत्री अजय जामवाल से मिले।
छत्तीसगढ़ी भाषा को स्थापित करने 300 किलोमीटर पदयात्रा, 4000 किलोमीटर सायकल से नंदकिशोर शुक्ल यात्रा कर चुके हैं। छत्तीसगढ़ी भाषा को राजभाषा का दर्जा दिलाने में शुक्ल का विशेष योगदान रहा है।