रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी के गुढियारी क्षेत्र से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। वायरल हो रहे वीडियो के अनुसार एक शख्स एक नाबालिग युवती को गंडासे से गोदने के बाद उसके बाल को पकड़कर घूमता दिख रहा है।
हैरत की बात यह है कि शख्स देर तक घायल नाबालिग के बाल पकड़कर घूमता रहा मगर कोई भी बीच-बचाव के लिए सामने नहीं आया। मगर वीडियो वायरल होते ही पुलिस ने आरोपित ओंकार तिवारी को गिरफ्तार कर लिया है। नाबालिग युवती की हालत गंभीर बताई जा रही है, जिसका अस्पताल में इलाज जारी है।
वहीं वारदात के बाद पकड़ने गई पुलिस से बचने के लिए आरोपी ने घर की छत पर खड़े होकर खुद पर मिट्टी तेल डालकर खुदकुशी करने की धमकी दी। कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस ने आरोपी ओंकार तिवारी को पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटर, यूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्राम, कू पर