रायपुर| संवाददाताः छत्तीसगढ़ में इस बार मौसम का मिजाज कुछ बदला हुआ है. नवंबर का पहला सप्ताह खत्म होने को है लेकिन सर्दी की दस्तक अब तक नहीं हुई है. आमतौर पर दीपावली के बाद लोग गर्म कपड़े निकाल लेते थे. मगर इस बार अभी तक ठंड शुरू नहीं हुई है. मौसम अभी भी शुष्क है और कुछ दिन ऐसा ही रहने की संभावना है.
हालांकि उत्तरी इलाके में एक-दो दिनों से रात और भोर में जरूर गुलाबी ठंड का अहसास होने लगा है, लेकिन दिन में मौसम गर्म ही है.
मौसम विभाग के मुताबिक अगले सप्ताह से उत्तरी-पूर्वी हवाओं से रात के तापमान में गिरावट का दौर शुरू होगा.
इस समय दिन और रात का तापमान सामान्य से ऊपर बना हुआ है. जिसके चलते लोग दिन में हल्की गर्मी महसूस कर रहे हैं.
प्रदेश में अब शुष्क हवाओं का आगमन शुरू हो गया है. इसकी वजह से प्रदेश में धीरे-धीरे ठंड बढ़ रही है.
मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार अगले एक-दो दिन प्रदेश में मौसम शुष्क रहेगा और अधिकतम और न्यूनतम तापमान में कोई विशेष परिवर्तन होने की संभावना नहीं है. वहीं अगले तीन दिनों के दौरान उत्तरी छत्तीसगढ़ के जिलों में न्यूनतम तापमान में एक से दो डिग्री सेल्सियस की वृद्धि होने की संभावना बन रही है.
रायपुर समेत बाकी हिस्सों में रात का तापमान कम रहेगा. साथ ही राजधानी में आकाश मुख्यतः साफ रहेगा और अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस जबकि न्यूनतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस के करीब रहने की संभावना है.
इस समय दिन और रात का पारा सामान्य से अधिक चल रहा है.
राजधानी रायपुर में अधिकतम तापमान 33 डिग्री और न्यूनतम तापमान 20.2 डिग्री रहा.
इसी तरह बिलासपुर में यहां का तापमान अधिकतम 31.4 और न्यूनतम 19.3 डिग्री रहा.
अंबिकापुर में अधिकतम तापमान 30.3 और न्यूनतम 13.7 डिग्री रहा.
इसी तरह जगदलपुर में तापमान अधिकतम 31.4 और न्यूनतम 17.4 डिग्री दर्ज किया गया है.
दुर्ग में दिन में अधिकतम तापमान 33.6 डिग्री और न्यूनतम तापमान 18 डिग्री दर्ज किया गया है.
The post छत्तीसगढ़ में ठंड के लिए और करना पड़ेगा इंतजार appeared first on सेंट्रल गोंडवाना ख़बर, ख़बर दुनिया भर.