रायपुर | संवाददाता: छत्तीसगढ़ सरकार ने दावा किया है कि राज्य में बलात्कार के मामले लगभग आधे हो गये हैं.केंद्रीय गृह मंत्रालय को राज्य सरकार ने जो आंकड़े उपलब्ध कराए हैं, उसके अनुसार राज्य में बलात्कार के दर्ज़ मामलों की संख्या 2017 के मुकाबले लगभग आधी रह गई है.
आंकड़ों के अनुसार 2017 में राज्य में महिलाओं से बलात्कार के 1908 मामले दर्ज किए गए थे.
2018 में बलात्कार के दर्ज़ मामलों की संख्या और बढ़ कर 2091 हो गई.
इसी साल दिसंबर 2018 में राज्य में कांग्रेस पार्टी की सरकार बनी. इसके बाद से राज्य में बलात्कार के मामलों में आश्चर्यजनक कमी आ गई.
केंद्रीय गृह मंत्रालय के अनुसार 2019 में छत्तीसगढ़ में बलात्कार के केवल 1036 मामले दर्ज़ किए गए.
वहीं 2020 में बलात्कार के 1210 मामले दर्ज किए गए.
गृह मंत्रालय के पास जो अंतिम आंकड़े उपलब्ध हैं, उसके अनुसार 2021 में राज्य में बलात्कार के 1093 मामले ही दर्ज किए गए हैं.
The post छत्तीसगढ़ में दुष्कर्म के मामलों में कमी appeared first on छत्तीसगढ़ खबर : खबर दुनिया भर.