रायपुर | संवाददाता: छत्तीसगढ़ में पिछले तीन सालों में कैप्टिव व वाणिज्यिक कोयला उत्पादन में 50 फ़ीसदी की बढ़ोत्तरी हुई है. इसके बाद भी नए कोयला खदानों को मंजूरी देने का सिलसिला जारी है.
केंद्रीय कोयला मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार पिछले तीन सालों में कैप्टिव व वाणिज्यिक कोयला खदानों के उत्पादन में लगातार बढ़ोत्तरी हुई है.
2021-22 में छत्तीसगढ़ में 21.20 मिलियन टन कोयला का उत्पादन किया गया.
अगले साल यानी 2022-23 में 27.78 मिलियन टन कोयले का उत्पादन किया गया.
पिछले साल यानी 2023-24 में कैप्टिव व वाणिज्यिक कोयला खदानों में यह उत्पादन बढ़ कर 31.47 मिलियन टन हो गया.
आज की तारीख़ में छत्तीसगढ़ में कैप्टिव व वाणिज्यिक कोयला खदानों की संख्या 8 है.
इनमें जिंदल पावर लिमिटेड को आवंटित गारे पेल्मा 4/2 और 4/3, जिंदल स्टील एंड पावर लिमिटेड को गारे पेल्मा 4/6, जिंदल पावर लिमिटेड को गारे पेल्मा 4/1, शारदा एनर्जी एंड मिनरल्स लिमिटेड को गारे पेल्मा 4/7, भारत एल्युमिनियम कंपनी लिमिटेड को चोटिया, अंबुजा सीमेंट्स लिमिटेड को गारे पेल्मा 4/8, एचआईएल को गारे पाल्मा 4/4, राजस्थान राज्य विद्युत उत्पादन निगम लिमिटेड को परसा ईस्ट केते बासन, छत्तीसगढ़ स्टेट पावर जनरेशन कंपनी लिमिटेड को गारे पेल्मा 3, एनटीपीसी को तलाईपल्ली खदान शामिल है.
The post छत्तीसगढ़ में वाणिज्यिक कोयला उत्पादन में 50% की बढ़ोत्तरी appeared first on सेंट्रल गोंडवाना ख़बर, ख़बर दुनिया भर.