रायपुर। छत्तीसगढ़ में 3 बजे तक 55.31% वोटिंग हुई है। छत्तीसगढ़ का ये वोटिंग प्रतिशत काफी अच्छा है.
छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में बची हुई 70 सीटों पर मतदान जारी है। पहले चरण के लिए 7 नवंबर 2023 को वोट डाले गए थे। 7 नवंबर को पहले चरण में 20 विधानसभा सीटों पर मतदान हुआ था। बची सभी 70 सीटों पर आज मतदान हो रहा है। इनमें पाटन, अंबिकापुर और सक्ती विधानसभा समेत कई सीटों पर कांटे की टक्कर है।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल समेत कई दिग्गज नेताओं की साख दांव पर लगी है। राज्य में शाम 5 बजे तक चुनाव जारी रहेगा। राज्य के नक्सल प्रभावित 9 केंद्रों पर मतदान सुबह 7 बजे से शुरू हुआ था। हालांकि बाकी केंद्रों पर सुबह 8 बजे से वोटिंग शुरू हुई।