Get all latest Chhattisgarh Hindi News in one Place. अगर आप छत्तीसगढ़ के सभी न्यूज़ को एक ही जगह पर पढ़ना चाहते है तो www.timesofchhattisgarh.com की वेबसाइट खोलिए.

समाचार लोड हो रहा है, कृपया प्रतीक्षा करें...
Disclaimer : timesofchhattisgarh.com का इस लेख के प्रकाशक के साथ ना कोई संबंध है और ना ही कोई समर्थन.
हमारे वेबसाइट पोर्टल की सामग्री केवल सूचना के उद्देश्यों के लिए है और किसी भी जानकारी की सटीकता, पर्याप्तता या पूर्णता की गारंटी नहीं देता है। किसी भी त्रुटि या चूक के लिए या किसी भी टिप्पणी, प्रतिक्रिया और विज्ञापनों के लिए जिम्मेदार नहीं हैं।
छत्तीसगढ़ विधानसभा में आज फिर से गूंजा चावल घोटाला
छत्तीसगढ़ विधानसभा

रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा में आज एक बार फिर राशन घोटाले का मुद्दा उठा। भाजपा ने शून्यकाल में इस मुद्दे को उठाते हुए स्थगन दिए जाने की मांग की। पूर्व सीएम रमन सिंह ने राशन की अफरा तफरी मामला उठाते हुए सरकार से इस पर जवाब मांगा।

डॉ. रमन सिंह ने कहा कि चावल में घोटाला हुआ है। सरकार ने स्वीकार किया है। रमन सिंह ने चावल घोटाले में चर्चा कराने की मांग की। इसी मुद्दे पर चर्चा में शिवरतन शर्मा, बृजमोहन अग्रवाल ,सौरव सिंह, कृष्णमूर्ति बांधी ने भी अपनी बातों को रखा। बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि गरीबो को मिलने वाले चना चावल, गुड़ में भ्रष्टाचार किया जा रहा हैं।

उन्होंने आरोप लगाया कि गरीबो की खाने चोरी सरकार कर रही है। वहीं शिवरतन शर्मा ने कहा कि सार्वजनिक वितरण प्रणाली में डाका डालने का काम सरकार ने किया है। विपक्ष ने 600 करोड़ के घोटाले का आरोप लगाया है। विपक्ष ने मंत्री के द्वारा गड़बड़ी स्वीकार किए जाने के आरोप को आधार बनाया। विधायक रंजना साहू ने गड़बड़ी कर राशन खाए जाने का आरोप सत्ता पक्ष पर लगाया। वहीं धरमलाल कौशिक ने आरोप लगाया कि गड़बड़ी वाली दुकानदारों के स्टॉक की जानकारी पोर्टल से हटा दी गई है।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू
 पर

https://theruralpress.in/2023/03/20/rice-scam-echoed-again-in-chhattisgarh-assembly-today/