रायपुर | संवाददाता: छत्तीसगढ़ से हर दिन 33 बेटियां लापता हो रही हैं. केंद्र सरकार ने 2021 के जो आंकड़े जारी किए हैं, उससे पता चलता है कि छत्तीसगढ़ में बेटियों के लापता होने के सारे रिकार्ड टूट चुके हैं.
अकेले 2021 में 12109 बेटियां लापता हो गईं.
पुराने आंकड़ों को जोड़ लिया जाए तो 2021 तक छत्तीसगढ़ से 22126 बेटियां लापता थीं.
केंद्रीय गृह मंत्रालय के अनुसार 2021 में 18 साल से कम उम्र की 2865 बच्चियां लापता हुईं. यानी हर दिन 7 से अधिक बच्चियां लापता हुईं.
इनमें पहले से लापता बच्चियों की संख्या जोड़ ली जाए तो 2021 तक 18 साल से कम उम्र की लापता बच्चियों की संख्या 3991 थी.
2021 के ही आंकड़े देखें तो 18 साल से अधिक उम्र की 9244 बेटियां साल भर में लापता हो गईं. यानी हर दिन 25 से अधिक बेटियां लापता हो गईं.
इनमें पहले से लापता 18 साल से अधिक उम्र की बेटियों की संख्या जोड़ ली जाए तो 2021 तक लापता बेटियों की संख्या 18135 थी.
2021 में अब तक लापता छत्तीसगढ़ की सभी उम्र की बेटियों का आंकड़ा जोड़ लिया जाए तो यह 22046 पहुंच जाता है.
सरकारी आंकड़ों के अनुसार 2021 में राज्य सरकार ने अब तक लापता 18 वर्ष से कम उम्र की 2614 और 18 वर्ष से अधिक उम्र की 7859 बेटियों को बरामद भी किया है.
छत्तीसगढ़ में 18 वर्ष से कम उम्र की बच्चियों के लापता होने के आंकड़े साल दर साल बढ़ते चले गए हैं.
2016 में 18 वर्ष से कम उम्र की 1643, 2017 में 1640, 2018 में 2381, 2019 में 2606, 2020 में 2107 और 2021 में 2865 बेटियां लापता हो गईं.
इसी तरह 18 वर्ष से अधिक उम्र की बेटियों का आंकड़ा भी राज्य में लगातार गहराता चला गया.
18 वर्ष से अधिक उम्र की 2016 में 5006, 2017 में 5743, 2018 में 7031, 2019 में 8502, 2020 में 7006 और 2021 में 9244 महिलाएं लापता हो गईं.
2016 तक लापता 11252 बेटियों में से पुलिस 5416 बेटियों का पता लगाने में सफल रही.
2017 तक लापता 13229 बेटियों में से पुलिस 6501 बेटियों का पता लगाने में सफल रही.
2018 तक लापता बेटियों की संख्या 16,578 तक जा पहुंची.
इनमें से पुलिस 8645 बेटियों का पता लगा पाने में सफल रही.
इसी तरह 2019 तक छत्तीसगढ़ के अलग-अलग हिस्सों से लापता बेटियों की संख्या 19,041 जा पहुंची.
इस साल 9388 बेटियों का पता चल पाया.
2020 में कुल लापता 18766 बेटियों में से 8749 बेटियों का पता पुलिस लगा पाई.
2021 तक लापता 3991 नाबालिग और 18135 बालिग यानी कुल 22126 लापता बेटियों में से पुलिस 10473 बेटियों का पता लगा पाने में सफल रही.
The post छत्तीसगढ़ से हर दिन 33 बेटियां लापता appeared first on छत्तीसगढ़ खबर : खबर दुनिया भर.