बीजापुर। छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में पुलिस ने लाखों रुपए समेत दो नक्सल सहयोगियों को गिरफ्तार किया है। दरअसल, दोनों नक्सली 2 हजार के नोट बदलने बैंक पहुंचे थे। उनके पास 2 हजार नोट के 6 लाख रुपए थे।
इस दौरान पुलिस ने उन्हें धर दबोचा। बता दें कि, 2000 के नोटबंदी के बाद से बड़ी संख्या में लोग पैसे जमा करने बैंक पहुंच रहे हैं। वहीं गुरुवार को दो हजार नोटों के 6 लाख रुपयों के साथ दो नक्सली बैंक में रकम जमा करने पहुंचे। इस दौरान थाना बीजापुर और डीआरजी के जवानों ने उन्हें धर दबोचा।
उनके पास से 6 लाख रुपए नगद, 11 बैंक पासबुक और शासन विरोधी पाम्पलेट बरामद किया गया है। गिरफ्तार आरोपियों में सिलगेर आंदोलन और मूलवासी बचाओ मंच का नेता गजेंद्र माड़वी और नारसापुर का निवासी लक्ष्मण कुंजाम शामिल है।
The post छत्तीसगढ़ : 2 हजार के नोट बदलने बैंक पहुंचे थे नक्सली…6 लाख रुपयों के साथ दो गिरफ्तार appeared first on Clipper28.