गुड्डू यादव@मुंगेली । छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय बिलासपुर के मुख्य न्यायाधीश रमेश कुमार सिन्हा ने आज जिला न्यायालय मुंगेली का आकस्मिक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने जिला न्यायालय भवन तथा पुराने तहसील भवन में व्याप्त गंदगी को देखकर नाराजगी व्यक्त की और वहां व्याप्त अव्यवस्थाओं को 15 दिवस के भीतर दुरूस्त कर साफ-सफाई कराने के सख्त निर्देश संबंधित अधिकारी को दिए।
इस आकस्मिक निरीक्षण में मुख्य रूप से छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय के रजिस्ट्रार जनरल अरविन्द कुमार वर्मा जिला एवं सत्र न्यायाधीश चन्द्र कुमार अजगल्ले पुलिस अधीक्षक चन्द्रमोहन सिंह एवं अपर कलेक्टर विजेन्द्र पाटले उपस्थित रहे