छत्तीसगढ़ के लिए एक बहुत अच्छी ख़बर निकलकर सामने आ रही है। छत्तीसगढ़ी फ़िल्म इंडस्ट्री के कलाकार शंकर चंदनानी का मुंबई में सम्मान होने वाला है। उन्हें ये सम्मान 10 जून को मुंबई के जूही स्थित मेयर हॉल में मिलेगा। फ़िल्म इंडस्ट्री का सबसे प्रतिष्ठित पुरस्कार दादा साहब फ़ाल्के पुरस्कार को कहा जाता है और इसमें सिने आर्टिस्ट एंड टेक्नीशियन अवार्ड 2024 के अंतर्गत शंकर को पुरस्कार प्राप्त होगा। अभिनेता शंकर चंदनानी ने लगभग 14 से 15 फ़िल्मों में अपने अभिनय से कमाल किया है। इसके अलावा उन्होंने भोजपुरी के साथ हिंदी और छत्तीसगढ़ी फ़िल्मों में भी काम किया है। इतनी बड़ी उपलब्धि मिलने पर शंकर चंदनानी बहुत ख़ुश हैं। उन्होंने अपने माता-पिता के साथ अपने गुरु तपेश जैन को इसका श्रेय दिया है।