रायपुर। छत्तीसगढ़ में एकबार फिर से मौसम बदल सकता है। जिसकी वजह से लोगों को गर्मी से राहत मिल सकती है। मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार एक सिस्टम कर्नाटक से पूर्रवी उत्तर प्रदेश तक एक्टिव है। इसके प्रभाव से प्रदेश के कई जिलों में आज बादल बरस सकते हैं।
बता दें कि कल बस्तर, बिलासपुर और राजनांदगांव सहित राज्य में कहीं-कहीं पर पिछले 24 घंटे के दौरान हल्की बारिश हुई। कुछ जगहों पर तेज हवा के साथ बूंदाबांदी भी हुई है। मौसम विभाग ने सोमवार 27 मार्च को भी राज्य के कई स्थानों पर गरज-चमक के साथ हल्की बारिश की संभावना जताई है। प्रदेश में समुद्र से बड़ी मात्रा में नमी आ रही है।
बता दें कि रविवार को भी प्रदेश के मौसम में बदलाव देखा गया। कई क्षेत्रों में शाम-रात से तेज हवा और गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ी। पिछले 24 घंटे के दौरान राजनांदगांव के अंबागढ़ में छह, छुईखदान और मोहला में चार-चार, बिलासपुर के तखतपुर मे चार, मुंगेली के लोरमी में दो, बस्तर के डभरा में 13 तथा कांकेर में 5 मिमी वर्षा रिकार्ड की गई।
मौसम विभाग के अनुसार कर्नाटक से छत्तीसगढ़ होते हुए झारखंड तक बनी द्रोणिका के असर से 26 और 27 मार्च के प्रदेश में बड़े पैमाने पर नमी आएगी। इससे राज्य में कहीं-कहीं तेज हवा के साथ हल्की बारिश और ओले गिरने की संभावना है। रायपुर में सोमवार को आसमान में हल्के बादल रहेंगे। दोपहर बाद से गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ने की भी संभावना है।
मौसम विभाग का कहना है कि प्रदेश में आगामी 24 घंटे के दौरान 30 से 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवा चलने की संभावना है। साथ ही राज्य में कहीं-कहीं पर ओले भी गिर सकते हैं।
Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटर, यूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्राम, कू पर