रायपुर। महाराष्ट्र डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने विधानसभा चुनाव में पार्टी के पक्ष में प्रचार करने पहुंचे हुए थे। इस दौरान आज उन्होंने बीजेपी कार्यालय एकात्मक परिसर में प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कांग्रेस सरकार पर जमकर हमला बोला। इस दौरान उन्होंने कांग्रेस नेता राहुल गांधी के घोषणाओं पर पिछले चुनाव के घोषणाओं का हवाला देते हुए कहा ये गजनी हो गए हैं उन्हें भूलने की बीमारी है। सरकार बनने से पहले छत्तीसगढ़ में शराबबंदी का वादा किया था। शराब बंदी नहीं हुई है, बल्कि प्रदेश में शराब घोटाला हो गया। आगे उन्होंने कथा कथित पीएससी घोटाले का जिक्र करते हुए कहा पीएससी में पास होना है तो अधिकारियों या कांग्रेस का बेटा बेटी होना जरूरी है इसके साथ ही उन्होंने गोबर खरीदी सहित कई मुद्दों पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया ।