Get all latest Chhattisgarh Hindi News in one Place. अगर आप छत्तीसगढ़ के सभी न्यूज़ को एक ही जगह पर पढ़ना चाहते है तो www.timesofchhattisgarh.com की वेबसाइट खोलिए.

समाचार लोड हो रहा है, कृपया प्रतीक्षा करें...
Disclaimer : timesofchhattisgarh.com का इस लेख के प्रकाशक के साथ ना कोई संबंध है और ना ही कोई समर्थन.
हमारे वेबसाइट पोर्टल की सामग्री केवल सूचना के उद्देश्यों के लिए है और किसी भी जानकारी की सटीकता, पर्याप्तता या पूर्णता की गारंटी नहीं देता है। किसी भी त्रुटि या चूक के लिए या किसी भी टिप्पणी, प्रतिक्रिया और विज्ञापनों के लिए जिम्मेदार नहीं हैं।
छत्तीसगढ़ में फिर से कांग्रेस की सरकार निश्चित रूप से बननी है : राजीव शुक्ला

रायपुर/10 नवंबर 2023। छत्तीसगढ़ में विधानसभा का चुनाव चल रहे है। 17 नवंबर को अंतिम चरण का मतदान होना है। पहले चरण में छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की स्थिति मजबूत है और दूसरे चरण में इससे भी ज्यादा मजबूत स्थिति रहेगी ऐसी खबरे और रिपोर्ट आ रही हैं। यहां छत्तीसगढ़ में फिर से कांग्रेस की सरकार निश्चित रूप से बननी है और मजबूती से बनेगी। भाजपा का जो दुष्प्रचार चल रहा है, जो न कर्नाटक में चला न ही हिमाचल, पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु कही भी नहीं चला। और आप ने देखा होगा कि वहां वहां के मतदाता भी विधानसभा चुनाव में स्थानीय मुद्दो के आधार पर वोट दिया।

भाजपा के पास छत्तीसगढ़ में कुछ बचा ही नहीं हैं, भाजपा राज्य में एक नेता का चेहरा भी नहीं दिखा पा रहे है तो मोदी जी का चेहरा लगा दिया। मोदी क्या मुख्यमंत्री के चहेरा है? क्या मोदी मुख्यमंत्री बनने आ रहे है? चुनाव में वोट मांग रहे है तो राज्य में किसी नेता के नाम से मांगना चाहिये। राज्य के किसी नेता को सामने लाना चाहिए भाजपा जो गारंटी दे रहे है उस गारंटी को पूरा कौन करेगा? भाजपा मोदी का चेहरा दिखाकर वोट लेना चाहती है। भाजपा मोदी का चेहरा हिमाचल में और कर्नाटक में दिखाया दोनो जगह बूरी तरह से भाजपा को हार का सामना करना पड़ा।

पिछले समय पश्चिम बंगाल टीएमसी के मुख्यमंत्री ममता के सामने दिखाया वहां से उससे ज्यादा सीट जीत कर हासिल किया और भाजपा को वहां भी हार का सामना करना पड़ा। भाजपा का काम ही जनता को बरगलाना हैं। मोदी जी का रिकार्ड है आज तक कभी वादा को पूरा नहीं किया है। 2014 के जो प्रमुख वादे है उसमें से पहला वादा जो 2 करोड़ नौकरी हर साल देंगे बोले थे तो साढ़े 9 साल में 19 करोड़ नौकरी होती है उसमें से 19 लाख नौकरियां भी नहीं मिली। दूसरा वादा 30 रू. में डीजल और 40 रू़ में पेट्रोल बेंचेंगे बोले थे जब भाजपा की सरकार आयेगी विश्व बाजार में कीमत आधे से नीच गिर गयी भारत को सस्ता तेल मिला सब जगह से रूस से भी सस्ता तेल मिला उसके बावजूद 100 रू. के पार चला गया पेट्रोल-डीजल।

लाल किला से मोदी ने जो वादा किया था कि 2022 तक एक भी व्यक्ति ऐसा नहीं होगा जिसका घर पक्का नहीं होगा और उसकी छत की सीमेंट की नहीं होगा यह भी पूरा नहीं हुआ। एक सर के बदले 10 सर लायेंगे वो भी वादा पूरा नहीं किया। कहा था कि 15-15 लाख हर एक के खाते में आयेंगे वो भी नहीं आया। मोदी के वादो को अमित शाह हीं नही जुमला घोषित कर दिया है, चुनाव में बोले जाते है अर्थात जानबूझकर झूठ बोला गया। कहा था कि 100 दिन में महंगाई कम होगी जो आज 75 साल के इतिहास में सबसे ज्यादा है इतनी महंगाई किसी भी सरकार में नहीं हुयी जो भाजपा के सरकार में महंगाई बढ़ी।

2022 में किसानों की आय दुगुनी हो जायेगी बोले थे नहीं हुआ, उल्टे लागत तीन गुना हो गयी। खाद की कीमत दुगुनी हो गयी। 2013 में भाजपा ने वादा किया था 2100 रू. में धान खरीदेंगे बोले थे नहीं खरीदा और 300 बोनस देंगे बोले थे नहीं दिया। 2018 में छत्तीसगढ़ में भूपेश बघेल की सरकार कांग्रेस की सरकार ने 2640 रू. प्रति क्विंटल में धान खरीदा और केन्द्र सरकार से कोई भी मद्द नहीं मिलता यह स्पष्ट हैं। जहां विपक्ष की सरकार है कोई मद्द नहीं करते है सौतेला व्यवहार करते है। छत्तीसगढ़ में 3100 रू. में धान खरीदेंगे बोले थे रमन सिंह की 15 साल सरकार थी तब क्यों नहीं खरीदे?

भाजपा का इतिहास है इनकी कोई भी गारंटी पूरी नहीं होती है। स्वामीनाथन कमेटी की रिपोर्ट लागू करने की बात कही गयी थी स्वामीनाथन कमेटी की रिपोर्ट में सी 2 फार्मुले पर लागत का डेढ़ गुना एमएसपी देना था जो आज तक लागू नहीं हुआ। 2014 में बुलेट ट्रेन की घोषणा की थी नहीं बना। भाजपा की मोदी सरकार ने एक भी वादा पूरा नहीं किया। यह ऐतिहासिक तथ्य है कि मोदी के वादे कभी पूरे नहीं हुये और अब ये छत्तीसगढ़ में मोदी की गारंटी बता रहे है ये कैसे पूरी करेंगे? भाजपा छत्तीसगढ़ की जनता को गुमराह करने का काम कर रहे है। भाजपा की गारंटी झूठ का पुलिंदा है। कांग्रेस जो वादा करती है वो पूरा करती है।

पिछले बार जब छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार बनी और शपथ लेते ही मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने किसानों का कर्जा माफ किया। छत्तीसगढ़ के कर्मचारियों से वादा था ओल्ड पेशन स्कीम लागू करेंगे बोले थे, हमने लागू किया। राजस्थान, हिमाचल प्रदेश, छत्तीसगढ़ में सब जगह लागू है। जो-जो वादा कांग्रेस करती है उसको पूरा करती है। गांव की अर्थव्यस्था मनरेगा का काम शुरू हुआ कांग्रेस की सरकार में। कांग्रेस के घोषणा पत्र में 200 यूनिट तक फ्री बिजली का लाभ प्रदेश के लगभग 50 लाख परिवारो को मिलेगा। सभी प्रकार की शिक्षा केजी से लेकर पीजी तक सभी वर्ग के लिये निःशुल्क करने का वादा किया है।

इससे प्रदेश के हर वर्ग के लोगों का शिक्षा पर होने वाला खर्च बचेगा। अभी तक गरीबी रेखा के नीचे के लोगो को 5 लाख तक मुफ्त ईलाज मिलता था तथा अन्य वर्ग के 50 हजार तक ईलाज की सुविधा थी। कांग्रेस की सरकार बनने पर गरीबी रेखा के नीचे वालो को 10 लाख तक तथा अन्य सभी वर्ग के लोगो को 5 लाख तक ईलाज की मुफ्त सुविधा दी जायेगी। छत्तीसगढ़ देश का अकेला ऐसा प्रदेश होगा जहां मेडिकल, इंजीनियरिंग तथा आईटीआई की शिक्षा भी मुफ्त होगी। भाजपा की मोदी की गारंटी एक भी वादा पूरा नहीं होगा।

http://mediapassion.co.in/?p=42434