कमलेश हिरा@कांकेर। आम आदमी पार्टी परलकोट के कई जनहित मुद्दों को लगातार शासन प्रशासन के से मांग करती आई है, लेकिन कभी भी समाधान करने पर कोई पहल नहीं हुआ है। चाहे वो पखांजूर हॉस्पिटल में सुविधाओं कि बात करें या परलकोट में करोड़ो रूपये किसानों से ठगी की बात की जाये। किसी भी मुद्दे पर शासन गंभीर नहीं है।
आजकल स्कूलों पर मरम्मत के नाम पर पूरी तरह से भ्रष्टाचार किया जा रहा है। जिसकी जाँच की मांग करने के बावजूद कोई पहल नहीं हो रहा है। परोलकोट क्षेत्र के अनेक मुद्दे को लेकर पखांजूर विधायक कार्यालय का घेराव किया। घेराव से पहले पुराना बाजार चौक में जनसभा कर रैली निकालने के पश्चात विधायक कार्यालय पखांजुर का घेराव कर विधायक से जवाब मांगा।bसाथ मे पखांजुर तहसीलदार को 15 सूत्रीय मांग को लेकर ज्ञापन दिया गया।