रायपुर दिनांक 10 सितंबर 2023। उत्तर विधानसभा प्रबल दावेदार अजीत कुकरेजा को उनके जन्मदिन पर कई दिग्गज नेताओं ने बधाई दी। इन नेताओं में कांग्रेस के कई बड़े नेता भी शामिल थे।
पार्षद एवं एमआईसी सदस्य अजीत कुकरेजा के जन्मदिन पर समर्थकों व शुभचिंतकों ने शनिवार को उनके तेलीबांधा स्थित निवास पर पहुंचकर बधाई दी। कांग्रेस व अन्य राजनीतिक दलों के नेताओं ने भी सोशल मीडिया के जरिए अजीत कुकरेजा को शुभकामनाएं भेजीं।
अजीत कुकरेजा ने अपना 37 वां जन्मदिन तेलीबांधा स्थित अपने निवास पर मनाया। उन्होंने सुबह 8 के 10 बजे तक शिव मंदिर तेलीबांधा, कालीमाता मंदिर में पूजा-अर्चना कर आशीर्वाद प्राप्त किया तथा देश–प्रदेश की खुशहाली व सुख-सम्पन्नता की कामना की।
इसके बाद दोपहर में उन्होंने अपने निवास स्थान पर बनाए गए मंच से उत्तर विधानसभा से आए अपने समर्थकों व शुभचिंतकों की शुभकामनाएं लीं। लोगों ने उन्हें गुलदस्ते, चित्र आदि भेंट कर अपनी बधाई दी। इस दौरान उनके निवास के सामने बड़ी संख्या में समर्थक विशेषकर महिलाएं एवं युवा मौजूद थे।
उत्तर विधानसभा के शंकर नगर, गायत्री नगर, फाफाडीह, अनुपम नगर, श्याम नगर, जल विहार, डब्लू आर एस, त्रिमूर्ति नगर,फओकटपआरआ, तरूण नगर, शक्ति नगर,गंधी नगर, शांति नगर, खम्हारडी, आकाशवाणी, राजीव आवास, अर्जुन नगर, गंजपारा, तात्यापारा, पंडरी तेलीबांधा आदि विभिन्न क्षेत्रों से महिलाएं, युवा एवं कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने निवास स्थल तेलीबांधा में आकर अजीत कुकरेजा को बधाई दी।
अजीत कुकरेजा के समर्थकों ने जन्मदिन के उपलक्ष में विभिन्न क्षेत्रों में पुजा अर्चना एवं प्रसाद वितरण किया। हनुमान मंदिर मण्डी गेट में साथियों ने पूजा अर्चना कर उन्हें 71 किलो लड्डुओं से तोला, इसके बाद साथियों ने स्टेशन स्थित हनुमान मंदिर में पूजा अर्चना कर भंडारा वितरण किया, राजधानी रायपुर में अनेक जगह पर अजीत कुकरेजा को जन्मदिन की बधाई देने वाले बड़े बड़े पोस्टर लगे हैं।