नई दिल्ली। 200 करोड़ रुपये के मनी लॉन्ड्रिंग के केस में जेल में बंद महाठग सुकेश चंद्रशेखर 25 मार्च को अपने जन्मदिन के अवसर पर गरीब कैदियों की मदद करना चाहता है जिसके लिए उसने तिहाड़ जेल के महानिदेशक को एक पत्र भी लिखा।
सुकेश ने तिहाड़ जेल के महानिदेशक से पत्र लिखकर अन्य कैदियों की जमानत के लिए आर्थिक रूप से मदद करने की अनुमति मांगी है। सुकेश ने पत्र लिखकर कहा कि वह 5.11 करोड़ रुपये का डिमांड ड्राफ्ट देकर उन गरीब कैदियों की मदद करना चाहता है जो कि जमानत मिलने के बावजूद गरीबी की वजह से अपना बेल बांड नहीं भर पा रहे या बेल बॉन्ड नहीं भर पाने की वजह से कई कैदी लंबे समय से तिहाड़ जेल में बंद हैं।