शिव शंकर साहनी@सरगुजा। जिले के दरिमा थाना क्षेत्र अंतर्गत एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है. दरअसल ग्राम भालूकछार से पुलिस ने जमीन में दफन एक अज्ञात युवती के शव को बरामद किया है. गुरुवार की सुबह स्थानीय ग्रामीणों ने दरिमा पुलिस को सूचना दी कि एक शव जमीन में दफ़न है और शव के पैर का पंजा बाहर नज़र आ रहा है. सूचना मिलने पर पुलिस और फॉरेंसिक एक्सपर्ट की टीम मौके पर पहुंची. जिसे बाद जमीन में दफ़न शव को बाहर निकाला गया. इस वारदात के सामने आने के बाद एक तरफ जहां गांव में सनसनी फैली हुई है. वही दूसरी ओर पुलिस ने शव को बरामद कर पंचनामा पश्चात पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
जहां प्राथमिक जांच के बाद पुलिस ने हत्या की आशंका जताई है. इधर पुलिस का कहना है कि शव चार से पांच दिन पुराना है. जिस वजह से शव की शिनाख्त नहीं हो सकी है. पीएम रिपोर्ट आने के बाद स्पष्ट हो पाएगा कि युवती की मौत कैसे हुई है. फिलहाल सरगुजा पुलिस स्पेशल टीम गठित कर इस मामले की विवेचना में जुटी हुई है।