बिपत सारथी@पेंड्रा। जर्जर व खस्ताहाल सड़क लोगों की आवागमन में परेशानियों का सबब बन चुकी है,स्थानीय ग्रामीण,जनप्रतिनिधियों के द्वारा बार-बार प्रशासन को अवगत कराने के बाद भी इस ओर ध्यान नहीं दिया जा रहा है। जिसको लेकर अब स्थानीय लोगों ने मोर्चा खोल दिया है।
पूरा मामला मरवाही ब्लॉक के ग्राम पंचायत बगड़ी गांव का है। जहां पूर्व में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के द्वारा बगड़ी से बचरवार पहुंच मार्ग में लगभग 10 किलोमीटर की लंबी सड़क बनाई गई थी, जो कई वर्ष बीत जाने के बाद अब काफी जर्जर हालत में है। सड़क इतना खराब हो चुका है कि सड़कों में बड़े-बड़े गड्ढे और गिट्टी निकल आई है। जिससे स्कूली बच्चे सहित लोगों को इलाज के लिए जिला अस्पताल आने जाने में अधिक दूरी का सफर तय करने के साथ काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है।
वहीं अब स्थानीय लोगों में भी सड़क नहीं बनने को लेकर क्षेत्रीय विधायक के प्रति काफी आक्रोश देखा जा रहा है,जिसका जवाब आने वाले विधानसभा चुनाव में देने की बात कह रहे हैं और मांग पूरी नहीं होने पर चक्का जाम और आंदोलन की चेतावनी भी दे रहे हैं…