रायपुर। राहुल गांधी मोहब्बत की दुकान में नफरत बेच रहे हैं। छत्तीसगढ़ में कवर्धा में भगवा ध्वज का अपमान,कर्फ्यू,बिरनपुर में लव जिहाद का विरोध करने पर भुनेश्वर साहू की बर्बरता से हत्या,हिंदुस्तान जिंदाबाद ,पाकिस्तान मुर्दाबाद बोलने पर भिलाई में मलकीत सिंह की हत्या,राजधानी रायपुर के हृदय स्थल में एडिशनल एसपी के पार्किंग में नाबालिग के साथ दुष्कर्म आखिर छत्तीसगढ़ में हो क्या रहा है। छत्तीसगढ़ में कांग्रेस राज में अपराधियों का, जिहादियों, माफियाओं का राज है। हम छत्तीसगढ़ को इस दिशा में जाने नही देंगे।