मनीष सरवैया@महासमुंद। कांग्रेसी कार्यकर्ताओं की नब्ज टटोलने के लिए आज अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की महामंत्री कुमारी शैलजा महासमुंद पहुंची। इस दौरान महासमुंद लोकसभा क्षेत्र के आठों विधानसभा के विधायक और कार्यकर्ता उनसे मुलाकात के लिए पहुंचे थे। छत्तीसगढ़ प्रभारी कुमारी शैलजा ने बारी बारी से सभी कार्यकर्ताओं और विधायकों से बातचीत की।
पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि ईडी और आईटी केंद्र सरकार के इशारे पर काम कर रही है। राज्य सरकार के शराब बंदी के वादों पर कहा कि जानकारी है यह कहते हुए बात को टाल गई। वहीं शराब घोटाले और कोल घोटाले पर पत्रकारों के सवाल का जवाब देते हुए कहा कि जिनके दामन दागदार है वही राज्य सरकार की छवि धूमिल करने का काम कर रही है।