कॉर्बेट नेशनल पार्क में डेढ़ साल की बाघिन की मौत हो गई। इससे पार्क प्रशासन में खलबली मच गई है।
कॉर्बेट नेशनल पार्क में डेढ़ साल की बाघिन की मौत हो गई। इससे पार्क प्रशासन में खलबली मच गई है। आनन फानन वनाधिकारियों ने टीम गठित कर बाघिन का पोस्टमार्टम कराया और शव को नष्ट करा दिया।
कॉर्बेट पार्क के बिजरानी क्षेत्र में बाघिन की मौत की जानकारी पार्क प्रशासन ने घटना के 24 घंटे बाद मीडिया को दी। पार्क प्रशासन के मीडिया सेल ने बताया कि 28 अक्तूबर की शाम साढ़े पांच बजे बिजरानी दक्षिणी बीट मलानी ब्लॉक कक्ष संख्या 18 बिजरानी चौड़ में हाथी गश्ती दल ने बाघिन का शव देखा। सूचना पर वन क्षेत्राधिकारी बिजरानी तत्काल मौके पर पहुंचे।
बाघिन के शव का पोस्टमार्टम सीटीआर के पशु चिकित्सक डॉ. दुष्यंत शर्मा, डॉ. आयुष उनियाल के अलावा एजी अंसारी और कृतिका भावे ने किया।
पशु चिकित्सक डॉ. दुष्यंत शर्मा के मुताबिक मृत बाघिन की आयु करीब डेढ़ वर्ष थी। बाघिन के नाखून, दांत, हड्डी आदि सभी अंग सुरक्षित थे।
The post जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क में बाघिन की मौत, जानिये कैसे? appeared first on CG News | Chhattisgarh News.