नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने नई दिल्ली में प्रगति मैदान में भारतीय मोबाइल सम्मेलन के चार दिनों के कार्यक्रमों का उद्धाटन किया और देश में 5जी मोबाइल सेवाओं का शुभारंभ किया। आईएमसी का यह छठा संस्करण है इसका विषय है नया डिजीटल संसार।
आधिकारिक विज्ञप्ति के अनुसार 5जी दूरसंचार नेटवकर् से मोबाइल डाटा का प्रवाह कई गुना तेज होगा और लोगों को विश्वस्तरीय विश्वसनीय संचार सुविधाएं मिलेगी। 5जी प्रौद्योगिकी से ऊर्जा दक्षता और स्पेक्ट्रम तथा नेटवर्क का उपयोग बेहतर होगा।
वहीं इस दौरान रिलायंस इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष मुकेश अंबानी ने कहा कि हमने जो दिखाया है उस पर बहुत गर्व है। सीओएआई और डीओटी के लिए, मैं कह सकता हूं कि हम नेतृत्व लेने के लिए तैयार हैं और भारतीय मोबाइल कांग्रेस को अब एशियन मोबाइल कांग्रेस और ग्लोबल मोबाइल कांग्रेस बनना चाहिए। इसके साथ ही अरबपति मुकेश अंबानी ने कहा कि जियो दिसंबर 2023 तक पूरे भारत में 5जी टेलीफोनी सेवाएं शुरू करेगी।