दुर्गा प्रसाद सेन@बेमेतरा। शिक्षण समिति की ओर से शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया था। कृषि उपज मंडी में आयोजित सम्मान समारोह के मुख्य अतिथि छत्तीसगढ़ के उच्च शिक्षा मंत्री रविंद्र चौबे थे। शिक्षक सम्मान समारोह 38वां वर्ष है, इस दौरान 66 रिटायर शिक्षको के साथ ही जिले में विभिन्न क्लास में प्रथम आने वाले 43 छात्र छात्रों को सम्मानित किया गया।
आपको बता दे कि इस शिक्षक सम्मान समारोह की ख्याति पूरे शिक्षक सम्मान समारोह के मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व राष्ट्रपति स्वर्गीय एपीजे अब्दुल कलाम,लोकसभा के पूर्व अध्यक्ष सुमित्रा महाजन और छत्तीसगढ़ के अनेक राज्यपाल के अलावा शिक्षाविद और वैज्ञानिक भी रह चुके हैं और विगत 37 सालों से लगातार दानदाताओं के द्वारा किया जाता है। इसमें राज्य शासन व प्रशासन से किसी प्रकार की मदद नहीं ली जाती।