बिलासपुर— जिला पंचायत सभापति अंकित गौरहा ने ग्राम पंचायत परसाही में विकास कार्यों का भूमि पूजन किया। अंकित ने बताया कि ग्राम परसाही में 19 लाख रुपये की लागत से नाली, बाउंड्रीवॉल,कचरा शेड का निर्माण किया जाएगा। भूमिपूजन के बाद सभापति अंकित ने ग्रामवासियों को संबोधित किया। लोगों की समस्याओं को सुना और वादा किया कि जनता की सेवा करना ही अंतिम लक्ष्य है। भूमिपूजन कार्यक्रम में परसाही सरपंच प्रतिनिधि ओमप्रकाश डोंगरे, दिनबंधु मेहर विशेष रूप से शामिल हुए।
जिला पंचायत सभापति अंकित गौरहा ने बुधवार को बेलतरा विधानसभा क्षेत्र स्थित ग्राम परसाही में विभिन्न निर्माण कार्यों का भूमिपूजन किया। भूमिपूजन के बाद उपस्थित लोगों को संबोधित किया। अंकित ने बताया कि ग्राम पंचायत परसाही शहर के निकट होने के बावजूद विकास कार्य से आज भी कोसों दूर है। बावजूद इसके लगातार प्रयास से परसाही का ना केवल तेजी से विकास हो रहा है। बल्कि लोगों में अपने अधिकारों के प्रति जागरूकता आई है। इसके पहले ग्रामीणों की मांग पर मुक्तिधाम और प्रतीक्षालय का निर्माण किया गया। अब जनता की मांग पर 19 लाख रूपयों की लागत से नाली, बाउंड्रीवाल और शेड का निर्माण जल्द पूरा कर लिया जाएगा। अंकित ने दुहराया कि इस काम को 17 साल पहले हो जाना चाहिए था।
सभापति ने कहा कि उन्होने अपने जीवन का उद्देश्य जनता की सेवा करना ठाना है। जब भी जनता को जरूरत होगी..मौके पर जरूरत रहूंगा। कार्यक्रम में सरपंच प्रतिनिधि ओमप्रकाश डोंगरे,दिनबंधु मेहर,महेत्तरराम मेहर,राजेश बैनर्जी, घनश्याम सूर्यवंशी,रोहित सूर्यवंशी,रामदास पटेल, रूखमणी खरे,कुमुदनी यादव,गिरजा सूर्यवंशी और ग्रामवासी उपस्थित रहें।