रायपुर. बारिश के बीच राजधानी के शारदा चौक से गणेश विसर्जन की झांकियां निकाली गई. जयस्तंभ चौक पर विशाल मंच बनाया गया है, जहां जनप्रतिनिधियों ने शहर की झांकियों का स्वागत किया. इस दौरान आतिशबाजी भी की गई. इसके अलावा पूरे मालवीय रोड और सदर बाजार में स्टेज बनाकर झांकियों का स्वागत किया गया. अनेक सामाजिक संगठनों व राजनीतिक पार्टियों ने फूलों की बारिश कर झांकियों का स्वागत किया.
झांकियां देखने और गणपति बप्पा को विदा करने हजारों की संख्या में लोग पहुंचे हैं.
अव्यवस्था होने पर हेल्पलाइन नंबर पर कर सकते हैं संपर्क
झांकियां जयस्तंभ चौक से मालवीय रोड सिटी कोतवाली चौक, सदर बाजार मार्ग से कंकाली पारा चौक से पुरानी बस्ती थाने के सामने से लाखेनगर, सुंदर नगर रायपुरा अंडरब्रिज से महादेव घाट जाएगी. झांकी के दौरान आजाद चौक, शास्त्री चौक तथा तेलघानी नाका चौक, कोतवाली चौक से रूट डायवर्ट किया गया है. किसी भी प्रकार की अव्यवस्था होने पर यातायात पुलिस के हेल्पलाइन नंबर 9479191234 कंट्रोल रूम 9479191099,112 पर संपर्क किया जा सकता है.
देखें वीडियो –
The post झांकियों से जगमगाई राजधानी : गणपति बप्पा की विदाई में उमड़े हजारों लोग, फूलों की बारिश कर झांकियों का किया गया स्वागत, देखें वीडियो… appeared first on Lalluram.