रायपुर। रोड सेफ्टी टूर्नामेंट का आगाज राजधानी रायपुर में होने वाला है। सड़क में चलने वाले लोगो को सुरक्षा का संदेश देने के लिए होने वाला मैच इंडिया में हो रहा है। खास बात यह हैं कि राजधानी रायपुर इस मैच की मेजबानी कर रहा है। आज कलेक्टर एसपी ने इसकी तैयारियों का जायजा भी लिया है।
27 सितंबर को श्रीलंका और बंगलादेश के बीच मैच खेला जाएगा। तथा दूसरी शिफ्ट में इंग्लैंड व आस्ट्रेलिया के बीच मैच खेला जाएगा। इस दिन का मैच फ्री फ़ॉर ऑल रहेगा। यानी कि इस दिन होने वाले मैच को दर्शक बिना टिकट कटाएं देख सकते हैं। 28 सितंबर को सेमीफाइनल का पहला व 29 सितंबर को सेमीफाइनल का दूसरा मैच खेला जाएगा। व 30 सितंबर को ऑफ डे रखा गया है। इस दिन कोई मैच नही खेला जाएगा। फिर 1 अक्टूबर को फाइनल मैच खेले जाएंगे। देखें लिस्ट…