नितिन@रायगढ़। जिंदल के एजीएम अजय शर्मा के बेटे शेखर का शव स्थानीय गोताखोरों की मदद से टिपाखोल डेम से निकाल लिया गया है। बताया जा रहा है कि शनिवार की देर शाम डेम में नहाने पहुंचे युवकों के साथ मृतक भी टीपाखोल डेम आया हुआ था। जिसके बाद डेम में नहाते हुए युवक डूब गया था।
वही यह भी बताया जा रहा है कि युवक अच्छे से तैरना जानता था फिर भी कैसे डूब गया इस रहस्य से पर्दा उठना बाकी है। संबंधित घटना को लेकर दोस्तों से पुलिस पूछताछ कर सकती है।
दरअसल डेम में डूबा युवक कोई और नहीं बल्कि जेपीएल तमनार के एजीएम अजय शर्मा का 25 वर्षीय पुत्र शेखर शर्मा था। कल देर शाम दोस्तों के साथ पार्टी मनाने पहुंचा शेखर डेम में डूब गया था। मौके पर जब पुलिस पहुंची तब तक अंधेरा घिर चुका था। इसलिए शव का रेस्क्यू नहीं हो सका। बहरहाल आज सुबह पुलिस और गोताखोरों की टीम ने डेम में डूबे युवक की लाश को बाहर निकाल लिया गया है।
फिलहाल पुलिस मृतक युवक के बेहतर तैराक होने के बावजूद डेम में डूबने और डूबने के बाद दोस्तों के द्वारा बचाने की कोई कोशिश नही किए जाने को आधार मानकर कोतरा रोड पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी है।