महाराष्ट्र के औरंगाबाद से बियर से भरा ट्रक ओडिशा की तरफ़ जा रहा था। राजनांदगांव के जीई रोड नेशनल हाईवे पर वो अचानक से पलट गया। अंदर रखी बियर की पेटियां एक के बाद एक गिरती चली गई और लोगों के लिए जलसा हो गया। लोग बियर की बोतलें लेकर भागने लगे, पुलिस ने भगा-भगाकर उन्हें पकड़ा। आबकारी विभाग की टीम ने बताया कि- जब इसके लिए परमिट मिलेगा, तब जाकर इन सभी पेटियों को ओडिशा के लिए रवाना कर दिया जायेगा। लेकिन जिस तरह से बियर के लिए लोग पागल नज़र आए, उससे देखने वालों के लिए अच्छा ख़ासा मनोरंजन मटेरियल तैयार हो गया था।