बलरामपुर. ‘हाथी के दांत दिखाने के और, खाने के और’ ये कहावत भाजपा सरकार पर बिल्कुल सटिक बैठती है. भाजपा की डबल इंजन सरकार ‘बेटी पढ़ाओ-बेटी पढ़ाओ’ का नारा देते थकती नहीं है. सीएम योगी महिलाओं और बेटियों के सुरक्षा के लाख दावे करते हैं, लेकिन ये सारे दावे हवा-हवाई और खोखले साबित हो रहे हैं. इनका वास्तविकता से कोई वास्ता नहीं है. अगर इन दावों का बेटियों की सुरक्षा से कोई लेना-देना होता तो प्रदेश में बेटियों के खिलाफ हो रहे क्राइम के ग्राफ में बढ़ोत्तरी नहीं होती. हर रोज प्रदेश में महिलाओं और बेटियों के साथ अप्रीय घटनाएं घट रही है. ऐसा ही एक मामला सामने आया है. जहां एकतरफा प्यार में सिरफिरे आशिक ने 16 साल की किशोरी की गला रेतकर हत्या कर दी. इतना ही नहीं हत्या करने के बाद किशोरी की लाश को लेकर गांव भी पहुंचा.
बता दें कि पूरा मामला कोतवाली देहात क्षेत्र के समदा लोनियनपुरवा गांव का है. जहां रोज की तरह मधु नाम की लड़की साइकिल से स्कूल जा रही थी. किशोरी घर से 300 मीटर दूर ही पहुंची थी कि पड़ोस में रहने वाले धर्मपाल चौहान ने उसे रोक लिया. उसके बाद चाकू से उसका गला रेत दिया. उसके बाद सनकी युवक उसकी लाश कंधे पर रखकर गांव पहुंचा. जिसे देख सभी दंग रह गए. जिसके बाद परिजन किशोरी को अस्पताल लेकर पहुंचे. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
इसे भी पढ़ें- कहानी वही किरदार नए…8 केस, लाखों की डिमांड, घर पर कब्जा और पत्नी की प्रताड़ना, जानिए अतुल सुभाष जैसी एक और दर्दभरी कहानी
जानकारी के अनुसार, धर्मपाल चौहान किशोरी से एकतरफा प्यार करता था. 1 साल पहले उसने किशोरी को बीच सड़क पर रोककर गंदी हरकत की थी. जिसके बाद मामले की शिकायत पुलिस से की थी. जिसके बाद गांव वालों ने सुलह करा दिया था. वहीं किशोरी के परिजन उसे आए दिन हड़काते थे. इसी बात से नाराज शख्स ने किशोरी को मौत की नींद सुला दी. पुलिस ने किशोरी के भाई की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है.