प्रदेश में डेंगू मरीजों का आंकड़ा लगातार बढ़ रहा है. बढ़ते आंकड़ों ने लोगों की चिंता को बढ़ा दिया है. राज्य में 11 हजार डेंगू के मरीज मिले है. वहीं, पटना में रिकॉर्ड 207 नये मरीजों की पुष्टी हुई है. बताया जा रहा है कि अधिक जांच होने के कारण डेंगू के मरीजों की संख्या में इजाफा देखने को मिला है. राजधानी में 24 घंटे में डेंगू के रिकॉर्ड 207 नये मरीज मिले है. इनमें सबसे अधिक पाटलिपुत्र अंचल में 105, बांकीपुर में 29, नूतन राजधानी में 23, कंकड़बाग में 15, अजीमाबाद में आठ और पटना सिटी में सात नये मरीज मिले हैं. इससे पहले इस सीजन में एक सप्ताह पहले सबसे अधिक 178 नये मरीज पाये गये थे. इसके साथ ही पटना जिले में डेंगू मरीजों का आंकड़ा 4201 तक पहुंच गया है.
पटना में डेंगू मरीजों का आंकड़ा चार हजार के पार
पटना में 24 घंटे के अंदर 18 नये मरीजों को संबंधित मेडिकल कॉलेज अस्पताल के अलावा निजी अस्पतालों में भर्ती किया गया है. स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार जिले में अब तक करीब 427 इलाकों व घरों में डेंगू का लार्वा मिला है. वर्तमान में 116 डेंगू मरीज पीएमसीएच, आइजीआइएमएस, एनएमसीएच और पटना एम्स अस्पताल में भर्ती हैं. इनका अस्पतालों में इलाज चल रहा है. पटना में डेंगू मरीजों का आंकड़ा चार हजार के पार जा चुका है.
इधर, भागलपुर जिले में डेंगू मरीजों के मिलने का सिलसिला जारी है. मंगलवार को सात डेंगू मरीज एलिजा जांच में मिले. सिविल सर्जन कार्यालय के अनुसार सदर अस्पताल में चार और मायागंज अस्पताल में तीन मरीजों की पहचान हुई है. अब तक जिले में 1064 डेंगू मरीज मिल चुके हैं. इनमें से पांच मरीजों की मौत हो चुकी है. मायागंज अस्पताल के हॉस्पिटल मैनेजर सुनील कुमार गुप्ता ने इस मामले में जानकारी दी है. उन्होंने बताया है कि मंगलवार को मायागंज अस्पताल में डेंगू के कुल 29 मरीज भर्ती हुए. 23 मरीज स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज हुए. मायागंज अस्पताल में अब भी कुल 77 मरीजों का इलाज चल रहा है. इनमें फील्ड अस्पताल में 62, एमसीएच में दो, एचडीयू में 11 और पेइंग वार्ड में दो मरीज भर्ती हैं.
डेंगू प्रोटोकॉल का पालन करने का आदेश
मुजफ्फरपुर जिले के शहरी इलाके और छह प्रखंडों में अधिक डेंगू मरीज मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग ने दुर्गा पूजा में घर लौटने वालों के लिए अलर्ट जारी किया है. स्वास्थ्य निदेशक ने सूबे के सिविल सर्जन को निर्देश दिया है कि दुर्गा पूजा में दूसरे स्टेट से घर लौटने वाले लोगों को अगर बुखार है और निजी अस्पताल में भर्ती होते हैं, तो उसकी सूचना दें. इसके लिए निजी अस्पतालों के साथ बैठक कर स्थिति के बारे में गंभीरतापूर्वक बातचीत करें. स्वास्थ्य विभाग को आशंका है कि दुर्गा पूजा में डेंगू और मलेरिया के मामलों में तेजी से बढ़ोतरी देखी जा सकती है. विभाग ने इसके लिए कुछ गाइडलाइंस जारी किया है. उन्होंने कहा कि सरकारी अस्पतालों में इलाज कराने वाले मरीजों में अगर डेंगू की पुष्टि होती है, तो उसकी जानकारी पोर्टल पर डालें. डेंगू-मलेरिया से पीड़ित कोई भी व्यक्ति अगर किसी निजी अस्पताल में भर्ती हैं, तो अस्पताल इसकी सूचना सीएस को दें. इलाज के लिए निजी अस्पतालों में डेंगू प्रोटोकॉल का पालन किया जाये.