अपनी ड्यूटी के दौरान सार्वजनिक जगह पर गाली-गलौज और मारपीट करने के आरोप में दो पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया गया है। पुलिसकर्मियों के नाम चंद्रभान भदौरिया और सुरजीत सिंह सेंगर बताए गए हैं, जो टिकरापारा थाने में पदस्थ थे। रायपुर एसएसपी संतोष कुमार सिंह ने ये कार्रवाई की है। कुछ दिनों पहले बस स्टैंड जब ये ड्यूटी पर तैनात थे, तो एक बड़े ट्रैवल्स एजेंसी के बस ड्राइवर के साथ इनका विवाद हुआ था, जिसके बाद इनकी शिकायत एसएसपी से की गई थी।