11.08.23| छत्तीसगढ़ के कवर्धा में स्कूल वैन पलटने से छात्र घायल हो गए हैं. बताया जा रहा है कि ड्राइवर की लापरवाही के कारण वैन पलटी है. इस हादसे में 8 बच्चे घायल हुए हैं, जिनका इलाज जारी है. दरअसल, सहसपुर लोहारा के श्वेता पब्लिक स्कूल की वैन पलटी है. घटना के वक्त 8 बच्चे वाहन में सवार थे. घायल बच्चों का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शहसपुर लोहारा में इलाज चल रहा है. बताया जा रहा है कि वाहन के पहिए के नीचे बड़ा पत्थर आ जाने से महराटोला रोड के पास हादसा हुआ है. वैन चालक को भी मामूली चोट आई है. किसी को ज्यादा चोट नहीं आई है. इलाज जारी है.