तमिलनाडु सरकार ने राज्य के छात्रों को आज बेहतरीन सौगात दे डाली है। जी दरअसल राज्य के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने डीएमके पार्टी के संस्थापक और तमिलनाडु के पूर्व मुख्यमंत्री अन्ना दुरई की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजली दी और इसी के साथ राज्य के स्कूली छात्रों के लिए मुफ्त ब्रेकफास्ट योजना की शुरुआत की। इस दौरान उन्होंने कहा कि इस योजना को शुरू करते हुए उन्हें गर्व हो रहा है। जी दरसल मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने इस मौके पर कहा, ‘योजना के पहले फेज में 1।16 लाख छात्रों को मुफ्त ब्रेकफास्ट दिया जाएगा।’ इसके अलावा उन्होंने यह भी कहा कि, ‘मैं सभी को आश्वासन दे रहा हूं कि इस योजना का और विस्तार किया जाएगा।’
आगे उन्होंने कहा कि किसी को इस योजना को मुफ्त रेवड़ी नहीं समझना चाहिए। यह सरकार का कर्तव्य है। आपको बता दें कि सीएम एमके स्टालिन ने इस दौरान यह भी कहा कि किसी भी गरीब और वंचित छात्र को भोजन की आवश्यकता के लिए स्कूल नहीं छोड़ना चाहिए। इस सरकार के सामने चाहे जो भी आर्थिक संकट आए, इस योजना को रोका नहीं जाना चाहिए।।। मेरी सभी सरकारी अधिकारियों से अपील है कि जिस तरह आप अपने बच्चों को खाना खिलाते हैं, उसी तरह इस योजना को भी लागू करें।’
आपको बता दें कि इसके पहले स्टालिन ने कहा था, ‘16,000 अस्थायी और अंशकालिक शिक्षकों और अन्य कर्मचारियों के लिए पारदर्शी ऑनलाइन स्थानांतरण परामर्श आयोजित किया जाएगा, जिनको 15 अक्टूबर से लंबे समय तक स्थानांतरण नहीं किया गया था। प्रत्येक जिले में प्राथमिक शिक्षा के लिए एक नया जिला अधिकारी बनाया जाएगा।’ इसके अलावा उन्होंने कहा था, ‘निजी स्कूलों के संचालन के लिए जिला स्तरीय पोस्टिंग सृजित की जाएगी। एंग्लो-इंडियन स्कूलों की लंबित मांग को पूरा करने के लिए ऐसे सभी स्कूलों को बेहतर प्रशासन के लिए एक प्रणाली के तहत लाने का आदेश जारी किया गया है।’