हृदेश केसरी@बिलासपुर। जिला अधिवक्ता संघ ने तहसील कार्यालय के नकल शाखा के बाबू के ऊपर गंभीर आरोप लगाते हुए बताया कि फोटोकॉपी के लिए चार गुना पैसा अधिक लिया जा रहा है। जब बाबू से पूछा गया कि इतना पैसा क्यों ले रहे हैं तो बाबू के द्वारा बोला गया हम भी नकल शाखा में पदस्थ होने का पैसा देकर आए हैं। एसडीएम बिलासपुर को अधिवक्ताओं ने शिकायत किया था। एसडीएम ने नकल शाखा के बाबू को हटा दिया।
एसडीएम का कहना है कि बाबू की शिकायत लगातार मिल रही थी। इसलिए उनको हटाया गया है,जबकि नकल शाखा के बाबू सिविल लाइन थाने में अधिवक्ताओं से मारपीट करने की शिकायत की है अधिवक्ताओं ने भी सिविल लाइन थाने में बाबू के खिलाफ भ्रष्टाचार करने का शिकायत किया है सिविल लाइन थाना प्रभारी का कहना है कि दोनों तरफ से शिकायत आई है जांच करने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी ।