मुंबई| डेस्कः महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में बांद्रा पूर्व विधानसभा का चुनाव अब दिलचस्प हो गया है. भाजपा नेता तृप्ति सावंत के भाजपा छोड़ कर महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना से चुनाव लड़ने को कारण चुनावी पंडितों के समीकरण गड़बड़ा गए हैं.
तृप्ति के भाजपा छोड़ने और महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना से टिकट मिलने का सारा घटनाक्रम इतना जल्दी हुआ कि तृप्ति को मनाने का वक्त भी भाजपा नेताओं को नहीं मिला.
ताज़ा चुनाव में बांद्रा पूर्व सीट से अजित पवार की एनसीपी ने बाबा सिद्दीकी के बेटे जीशान सिद्दीकी को टिकट दी है.
वहीं इस सीट से उद्धव ठाकरे की शिवसेना ने वरुण सरदेसाई को टिकट दिया है.
तृप्ति दिवंगत विधायक प्रकाश सावंत की पत्नी है. वह शिवसेना सुप्रीमो बाला साहेब ठाकरे के बेहद करीबी थे.
प्रकाश सावंत बृहन्मुंबई से तीन बार सांसद रह चुके हैं. वे 2009 और 2014 में बांद्रा पूर्व से विधायक चुने गए थे.
उनके निधन के बाद ये टिकट उनकी पत्नी को दी गई थी. तृप्ति ने शिवसेना के टिकट पर नारायण राणे को हराया था.
इसके बाद 2019 के चुनाव में शिवसेना ने तृप्ति सावंत का टिकट काटकर विश्वनाथ महादेश्वर को दे दिया था. जिसका तृप्ति सावंत ने काफी विरोध किया था.
इसके चलते शिवसेना के वोट बंट गए और कांग्रेस के जीशान सिद्दीकी जीत गए.
इसके बाद तृप्ति बीजेपी में शामिल हो गई थीं. अब वे राज ठाकरे की मनसे में आ गई हैं. जबकि जीशान सिद्दीकी कांग्रेस में थे और अब अजित गुट की एनसीपी में शामिल हो गए हैं.
The post तृप्ति सावंत के भाजपा छोड़ने से समीकरण बिगड़े appeared first on सेंट्रल गोंडवाना ख़बर, ख़बर दुनिया भर.