04.02.23|गुरुवार को धमतरी-दुर्ग रोड पर मुजगहन के पास तेज रफ्तार हाइवा ने एक साइकल सवार को कुचल दिया. घटनास्थल पर ही साइकल सवार की दर्दनाक मौत हो गई. घटना के बाद ग्रामीणों में आक्रोश फैल गया और लोगों ने चक्काजाम कर दिया. पुलिस बल की समझाइश के बाद लोग सड़क से हटने के लिए राजी हुए. हाइवा को जब्त कर पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.
बता दें कि, धमतरी में दुर्घटना थमने का नाम नहीं ले रही है. आए दिन हाइवा की चपेट में आकर लोग मौत के मुंह में समा रहे हैं. गुरुवार दोपहर मुजगहन ओवरब्रिज के पास साइकिल सवार युवक हाइवा क्रमांक सीजी 08 एयू 7900 के चपेट में आ गया. ड्राइवर हाइवा को छोड़कर मौके से फरार हो गया.