दंतेवाड़ा। छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित दंतेवाड़ा जिले में सोमवार को संदिग्ध नक्सलियों ने निर्माण कार्यों में लगे कम से कम 14 वाहनों और मशीनों को आग लगा दी। घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि यह घटना भांसी पुलिस थाना क्षेत्र के अंतर्गत बंगाली कैंप नामक स्थान पर देर रात करीब 1:30 बजे हुई।
उन्होंने बताया कि प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार लगभग 40-50 अज्ञात लोग, जो आम नागरिकों की वेशभूषा में थे तथा जिनमें से कुछ हथियारबंद थे, मौके पर पहुंचे और वहां खड़े ट्रकों, पोकलेन और जेसीबी मशीनों सहित 14 वाहनों और मशीनों को आग लगा दी। पुलिस अधिकारी ने बताया कि एक निजी निर्माण कंपनी के 13 वाहन और मशीनें दंतेवाड़ा और बचेली के बीच सड़क निर्माण में लगे हुए थे, वहीं एक पानी का टैंकर रेलवे के कार्य में लगा हुआ था। उन्होंने बताया कि घटना की जानकारी मिलने के बाद भांसी के थाना प्रभारी के नेतृत्व में एक पुलिस दल को घटनास्थल पर भेजा गया।
अधिकारी ने बताया, ‘प्राथमिक जानकारी के अनुसार आशंका है नक्सलियों ने इस घटना को अंजाम दिया है, हमलावरों का पता लगाने के लिए इलाके में तलाशी अभियान चलाया जा रहा है।’ पुलिस के मुताबिक नक्सली अक्सर सुरक्षा बलों पर हमले कर और सड़कों के निर्माण कार्य में इस्तेमाल होने वाले वाहनों और मशीनों को नुकसान पहुंचाकर बस्तर संभाग में सड़क निर्माण कार्यों को बाधित करने की कोशिश करते रहते हैं।