नितिन खोब्राग़ढ़े@राजनांदगांव। शहर के बीएनसीमिल चाल के पास सरकारी कुएं में चलांग लगाकर एक युवक ने खुदकुशी कर ली। युवक के अचानक कुएं में कूदने से आसपास के लोग घबरा गए । सूचना पर पुलिस, नगर सेना के जवानो ने काफी मशक्कत के बाद युवक को पानी से बाहर निकाला। इस दौरान मौके पर लोगों की भीड़ लग गई। युवक को प्राथमिक उपचार के लिए पेंड्री के मेडिकल कॉलेज अस्पताल में लाया गया। परीक्षण के उपरांत डॉक्टर ने युवक को मृत घोषित कर दिया।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मृतक करण पिता संतराम मारकंडे उम्र लगभग 23 साल ने आज सुबह 11 बजे बीएनसी मिल वार्ड व्यायाम शाला से लगे कुएं मे कुदकर जान दे दी। मृतक दिव्यांग है और शहर से तकरीबन 5 किलोमीटर दूर ग्राम लिटिया का निवासी है। मौके से पुलिस को आधार कार्ड मिला है, उसी से पहचान हुई है। इसके अलावा सुसाइड करने की वजह सामने नहीं आई है।