दंतेवाड़ा। दो माओवादी ने आत्मसमर्पण किया है। DIG – P दंतेवाड़ा , DIG – CRPF दंतेवाड़ा व दंतेवाड़ा SP के समक्ष समर्पण किया है। समर्पित नक्सलियो में से देवा नुप्पो पर एक लाख का इनाम घोषित किया था। देवा नुप्पो मलंगिर एरिया कमेटी में जनताना सरकार उपाध्यक्ष था । दोनो नक्सली लोन वर्राटू अभियान से प्रभावित होकर समर्पण किया। इस अभियान के तहत अब तक 146 इनामी सहित 580 नक्सली समर्पण कर चुके हैं।