कोरिया ज़िले में मज़दूरों से भरी पिकअप के पलटने की ख़बर है। बताया जा रहा है कि- इसमें 30 मज़दूर सवार थे, जिनमें कुछ को मामूली छोटे आई हैं। बता दें कि- कवर्धा में कुछ दिन पहले ही पिकअप गहरे गड्ढे में जा गिरी थी, जिसमें 19 मज़दूरों की दर्दनाक मौत हो गई थी। लगातार हादसों के बाद भी ना तो वाहन चालक सावधानी से वाहन चला रहे हैं, ना तो प्रशासन इस तरह की गाड़ियों पर कड़ी कार्रवाई कर रही है। कवर्धा घटना के बाद पुलिस ने कहा था कि- यदि कोई वाहन चालक पिकअप में यात्रियों को भरकर ले जाएगा, तो उस पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। लेकिन इसके बावजूद पिकअप और इस तरह की गाड़ियों में लगातार यात्री ठूंसे जा रहे हैं।