कमलेश हिरा@पखांजुर। जिले का पखांजूर फर्जीवाड़ा का गढ़ बन गया है। नकली खाद बेचते हुए ग्रामीणों ने पीप वाहन समेत दो लोगो को नकली DAP खाद समेत धर-दबोचा है। पखांजूर क्षेत्र में 80 प्रतिशत किसान वर्ग रहते हैं। किसान लगातार मक्का ठगी, धान खरीदी के ठगी के शिकार हो रहे हैं। क़ृषि विभाग की टीम मौके पर पहुंची है और जांच में जुट गई है। कृषि विभाग ने पिकप वाहन को जप्त कर लिया है। यह मामला पखांजुर थाना क्षेत्र के बापूनगर गांव की घटना है।